Odisha में PM Narendra Modi ने Congress पर साधा निशाना | Lal Krishna Advani | वनइंडिया हिंदी

2024-02-04 53

संबलपुर में रैली को संबोधित करते हुए (Addressing a rally in Sambalpur) पीएम मोदी ने कहा, आज जब मैं ओडिशा आता हूं तो यहां के विकास को गति देने (accelerate its development) का संकल्प लेकर आता हूं. लेकिन आपको याद होगा, 2014 से (Odisha before 2014) पहले जब कांग्रेस के नेता दिल्ली से आते थे (Congress leaders came from Delhi) तो क्या करते थे?'' कालाहांडी जैसी जगहों पर जाएंगे, आदिवासी बस्तियों की तस्वीरें खींचेंगे. उन तस्वीरों को टीवी और अखबारों में प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर (portraying poverty in Odisha) में ओडिशा की गरीबी को दर्शाया जाएगा. ओडिशा में जहां भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath resides) निवास करते हैं, जहां सूर्य देव कोणार्क की कृपा (God graces Konark) करते हैं.

Odisha, Congress, Delhi, Jagannath Temple, Konark Temple, Modi On Congress, PM Modi rally in Sambalpur, Naveen Patnaik, CM Naveen Patnaik, Lal Krishna Advani, Bharat Ratna, ओडिशा, पीएम मोदी, कांग्रेस, नवीन पटनायक, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी

#PMModi #Odisha #NaveenPatnaik #Congress
~PR.252~ED.103~GR.123~HT.96~